शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर एनसीसी कैडेटों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 46 झारखण्ड बटालियन एनसीसी गुमला के कैडेटों ने रविवार की शाम शहीद स्मारक में कैंडल जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कैडेटों ने शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे लगाए। एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल श्री रामाराव ने कहा कि शहीद मरते नहीं अमर हो जाते हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमला पाकिस्तान के इशारे पर हुआ है। इस घटना से पूरा देश मर्माहत है। ऐसी संकट के घड़ी में एनसीसी कैडेट देश की सेना के साथ है। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। आंतकियों से निपट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:10 PM (IST)
शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर एनसीसी कैडेटों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर एनसीसी कैडेटों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

गुमला : कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 46 झारखण्ड बटालियन एनसीसी गुमला के कैडेटों ने रविवार की शाम शहीद स्मारक में  कैंडल जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कैडेटों ने शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम   के नारे लगाए। एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल श्री रामाराव ने कहा कि शहीद मरते नहीं अमर हो जाते हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमला पाकिस्तान के इशारे पर हुआ है। इस घटना से पूरा देश मर्माहत है। ऐसी संकट के घड़ी में एनसीसी कैडेट देश की सेना के साथ है। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। आंतकियों से निपटने के लिए भारतीय सेना सक्षम है। इसका जवाब सेना जरूर देगी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट हेमेन्द्र कुमार भगत, सुबेदार मेजर एम के गोगोई, सूबेदार ब्रजेश कुमार ¨सह, हवलदार अमांग ,कुणाल शर्मा, विक्रम राज ठाकुर, सुनील ¨मजवार महतो,अनूपा लकड़ा, पुनीत कुजूर अंजनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, विनीता कुमारी, जगरानी लकड़ा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी