अलग-अलग संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी,गुमला: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला देर शाम तक अलग अलग संगठनों द्वारा जारी रहा। शाम में चेंबर आफ कामर्स के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में चेंबर के सदस्यों के अलावा उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी सहित सरकारी कर्मी भी शामिल हुए। शहर के पटेल चौक पर सभी सैकड़ों की संख्या में सदस्य एकत्र हुए। इसके बाद हाथों में कैंडल लेकर धीरे धीरे शहीद चौक चौक पहुंचे। जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च में मुख्य रुप से हिमांशु केसरी, पदम साबू, पुरुषोत्तम साहु, निर्मल कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 09:14 PM (IST)
अलग-अलग संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
अलग-अलग संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

गुमला: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला देर शाम तक अलग अलग संगठनों द्वारा जारी रहा। शाम में चेंबर आफ कामर्स के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में चेंबर के सदस्यों के अलावा उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी सहित सरकारी कर्मी भी शामिल हुए। शहर के पटेल चौक पर सभी सैकड़ों की संख्या में सदस्य एकत्र हुए। इसके बाद हाथों में कैंडल लेकर धीरे धीरे शहीद चौक पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च में मुख्य रुप से हिमांशु केसरी, पदम साबू, पुरुषोत्तम साहु, निर्मल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। कैंडल मार्च में मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा के सदस्य भी शामिल हुए। इधर परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में स्पोर्टस अकादमी के खिलाड़ियों ने भी श्रद्धांजलि दी। मौके पर नीरज महतो, नेल्सन भगत, अनीष कुमार, प्रवीण गोप, नवीन असुर, रवि गुप्ता,तुषर गोप, अर्षित कुजूर, राम कुमार, विक्रम राज ठाकुर, दीपक कुमार आदि मौजूद थे। इधर घाघरा प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी घाघरा मंडल के द्वारा टिया मैरिज हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता भिखारी भगत ने कहा कि देश में गम का माहौल है। आतंकवादियों के द्वारा कायराना हरकत किया गया है। हमारे देश के वीर जवान इसके लिए मुंह तोड़ जवाब देंगे। उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। वहीं घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित टाना भगत इंटर महाविद्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां शहीद जवानों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। । चैनपुर प्रखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे चैनपुर नगर में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई । इस रैली में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। रैली में मुख्य रूप से बजरंग दल के सदस्य, संदीप कुमार,मुखिया मनोहर बड़ाइक, विवेक ¨सह, नितेश राम,विनीत कुमार,गणेश कुमार आदि थे। रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डा. आशुतोष्ज्ञ तिग्गा, डॉ. कृष्ण मुरारी ¨सह की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धाजलि दिया। भाजपा रायडीह मंडल द्वारा भी कुपवाड़ा में शहीदों के आत्मा की शांति के शोक सभा का आयोजन किया गया। सिसई प्रखंड में भी आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया और लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। जिप अध्यक्ष किरण माला बड़ा के नेतृत्व में माघी उच्च विद्यालय के छात्रों एवं बीएन जालान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मेन रोड में कैंडल मार्च निकालकर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दिया ।

chat bot
आपका साथी