विद्यालय के संसाधनों का करें भरपूर उपयोग

उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की। बैठक में शिक्षक युक्तिकरण, अनुपात, विद्यालय भवनों की उपयोगिता व पारा शिक्षकों के मामले पर उपायुक्त ने जानकारी ली। उपायुक्त ने युक्तिकरण किए गए स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का नामांकन कर पूर्व के विद्यालयों के संसाधन को नए स्कूल में उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुराने स्कूल भवन को पंचायती राज संस्थाओं, महिला समूहों के उपयोग हेतु हस्तांतरित करने का निर्देश दिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:12 PM (IST)
विद्यालय के संसाधनों का करें भरपूर उपयोग
विद्यालय के संसाधनों का करें भरपूर उपयोग

गुमला: उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की। बैठक में शिक्षक युक्तिकरण, अनुपात, विद्यालय भवनों की उपयोगिता व पारा शिक्षकों के मामले पर उपायुक्त ने जानकारी ली। उपायुक्त ने युक्तिकरण किए गए स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का नामांकन कर पूर्व के विद्यालयों के संसाधन को नए स्कूल में उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुराने स्कूल भवन को पंचायती राज संस्थाओं, महिला समूहों के उपयोग हेतु हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। प्लस टू स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन करने हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। पारा शिक्षकों के हड़ताल के मद्देनजर पिछले तीन कार्य दिवसों की उपस्थिति का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। प्रस्तावित कला उत्सव आयोजन के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक स्कूल से एक विद्यार्थी की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। ज्ञान सेतु परियोजना के तहत् प्रदत्त टैब की उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए मॉडर्न तरीके से इसका उपयोग पढ़ाई में करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसई, एडीपीओ नलिनी रंजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी