सरकार मानव विकास के संसाधनों को मुहैया कराने को कटिबद्ध : सुदर्शन भगत

सरकार मानव विकास के संसाधनों को मुहैया कराने को कटिबद्ध : सुदर्शन भगत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 08:36 PM (IST)
सरकार मानव विकास के संसाधनों को मुहैया कराने को कटिबद्ध : सुदर्शन भगत
सरकार मानव विकास के संसाधनों को मुहैया कराने को कटिबद्ध : सुदर्शन भगत

गुमला : केंद्रीय जनजाति मामलों के राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि उनकी सरकार मानवीय विकास और सामाजिक आवश्यकताओं की पूíत करने को कटिबद्ध है। रविवार को गुमला प्रखंड के डुमरडीह गांव में आयोजित 24वें फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के उद्घाटन एवं विजेता और उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए उपस्थित ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

इस प्रतियोगिता में कुल 86 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल में परकीटोली की टीम नवाडीह को ट्राई ब्रेकर में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सड़क और बिजली के साथ शिक्षा और खेल को विशेष बढ़ावा दे रही है। जीवन और समाज के हर क्षेत्र में विकास के काम कराए जा रहे हैं जिससे गांवों का विकास हो सके। कहा कि खेल आपसी भाईचारा को बढ़ाने का काम करता है। यह एक दूसरे को जोड़ने में सहायक है। मंत्री ने कहा कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में लोगों का सहयोग और सहभागिता जरूरी है। ग्रामीणों ने चेकडैम और विद्यालय की चारदीवारी बनवाए जाने की उनसे मांग की। उन्हें अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया जिसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुखिया महादेव उरांव, मोनिका नीलम तिर्की, बीडीओ संध्या मुंडु, शिव सागर उरांव, वासुदेव उरांव, संतोष ¨सह, इनोसेंट कुजूर, बंधन तिर्की, भोला चौधरी, मनोज तिर्की और जिला भाजयुमो अध्यक्ष मिसिर कुजूर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी