अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

संवाद सहयोगी,गुमला: गुमला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 76 वर्षीय शिशिर अखौरी के निधन पर बार एसोसिएशन भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने बताया कि शिशिर अखौरी पिछले 49 वर्षों से गुमला व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे थे। उनके निधन से एसोसिएशन को अपूर्णीय क्षति हुई है। बताया कि वे अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 09:37 PM (IST)
अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित
अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

गुमला: गुमला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शिशिर अखौरी (76) के निधन पर बार एसोसिएशन भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने बताया कि शिशिर अखौरी पिछले 49 वर्षों से गुमला व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे थे। उनके निधन से एसोसिएशन को अपूर्णीय क्षति हुई है। बताया कि वे अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए थे। दिल्ली में ही वे डेंगू से ग्रसित हो गए। इसके बाद उनका भी इलाज चलने लगा। सोमवार की रात्रि उन्होंने दिल्ली में ही अंतिम सांस ली। बताया कि गुरुवार को गुमला में अंतिम संस्कार होगा। शोक व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता निजाम चौधरी, मो. ताहा, अवकाशप्राप्त जज गंगाधर भगत, लक्ष्मीकांत शर्मा, अधिवक्ता हीरा ओहदार, लालकेशव नाथ शाहदेव, दिगंबर ओहदार, मनु गोप, तापस लाल, मनरखन गोप, बुंदेश्वर गोप, जगत राम भगत, राकेश कुमार वर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी