उपायुक्त ने मूक व बधिर बच्चों के बीच बांटे पाठय सामग्री

गुमला: मुक्ति संस्थान द्वारा संचालित नेत्रहीन, मूक बधिर विद्यालय में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:56 PM (IST)
उपायुक्त ने मूक व बधिर बच्चों के बीच बांटे पाठय सामग्री
उपायुक्त ने मूक व बधिर बच्चों के बीच बांटे पाठय सामग्री

गुमला: मुक्ति संस्थान द्वारा संचालित नेत्रहीन, मूक बधिर विद्यालय में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर गीत व नृत्य की प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया। उपायुक्त शशि रंजन बच्चों के प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे समाज के अंग है। ये प्रतिभावान हैं। इनके भीतर भी प्रतिभा छिपी है। उपायुक्त ने कक्षा नौंवी व दसवीं की की व्यवस्था करने की बात कही। ताकि आठवीं के बाद बच्चे दसवीं तक पढ़ाई पूरी कर सके। उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहयोग करने की बात कही। उपायुक्त ने बच्चों के स्कूल ड्रेस, कापी, जूते व पाठय सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधन व कमी से उपायुक्त को अवगत कराया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजना दास, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शंभू ¨सह, विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर बाबू महान, निदेशक रुमा दत्ता, संजय कुमार सहित काफी संख्या में विद्यालय के बच्चे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी