डीसी के बॉडीगार्ड ने दिखायी दबंगई, शिक्षकों को पीटा

गुमला डीसी के बाडीगार्ड लोकनाथ ¨सह ने पहली जनवरी की शाम बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के गेट के समीप दबंगई दिखाते हुए दो शिक्षकों की जमकर पीटाई कर दी। जिससे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षक प्रदीप ¨सह का हाथ टूट गया है जबकि संत माइकल स्कूल रांची के शिक्षक अमित ¨सह घायल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 05:16 PM (IST)
डीसी के बॉडीगार्ड ने दिखायी दबंगई, शिक्षकों को पीटा
डीसी के बॉडीगार्ड ने दिखायी दबंगई, शिक्षकों को पीटा

गुमला : गुमला डीसी के बॉडीगार्ड लोकनाथ ¨सह ने पहली जनवरी की शाम बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के गेट के समीप दबंगई दिखाते हुए दो शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षक प्रदीप ¨सह का हाथ टूट गया है जबकि संत माइकल स्कूल रांची के शिक्षक अमित ¨सह घायल हैं। घायल प्रदीप ¨सह के बड़े भाई जिला आपूर्ति कार्यालय के सहायक और सूर संगम ग्रुप के कलाकार प्रकाश ¨सह का भाई है। बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में पहली जनवरी की शाम सूर संगम ग्रुप का सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था। प्रदीप अपने ममेरा भाई अमित के साथ बड़े भाई का कार्यक्रम देखने आया था। प्रदीप व अमित ने पार्क से बाहर निकले और फिर दुबारा अंदर प्रवेश कर रहे थे। दुबारा प्रवेश के दौरान गेट पर टिकट को लेकर बहस हुई तब प्रदीप ने कहा कि वे लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य है। इतने में डीसी का बॉडीगार्ड उन दोनों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और एक महिला पुलिस का लाठी छीनकर उन दोनों को गेट से मारते हुए चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच तक ले गया। जिस समय बॉडीगार्ड दोनों को पीटते हुए मंच तक लाया उस समय प्रदीप के बड़े भाई प्रकाश गाना गा रहा था। सूर संगम के कलाकार मो. रागीव ने मंच से नीचे उतरकर बीच बचाव किया। प्रदीप ने बताया कि बॉडीगार्ड सादे लिबास में था। उस दिन वह ड्यूटी में नहीं था। शिक्षकों के साथ हुई पिटाई के खिलाफ उनके परिजन आक्रोश में हैं और उपायुक्त से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी