46, 672 लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना से किया जाएगा आच्छादित

संवाद सहयोगीगुमला जिला के 46672 लाभुकों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित किय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:11 AM (IST)
46, 672 लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना से  किया जाएगा आच्छादित
46, 672 लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना से किया जाएगा आच्छादित

संवाद सहयोगी,गुमला: जिला के 46672 लाभुकों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित किया जाएगा। शनिवार को उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया कि इस योजना का शुभारंभ 15 नवंबर झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि ट्ठअधिनियम 2013 से अनाच्छादित सुपात्र लाभुकों को राज्य सरकार के मापदंडों के आधार पर प्रासंगिक संकल्प के माध्यम से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से 05 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) प्रति लाभुक प्रति माह उपलब्ध कराया जाना है। इस निमित गुमला जिले में 46672 लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना का क्रियान्वयन आगामी 15 नवंबर 2020 से होना सुनिश्चित है। उन्होंने इस योजनांतर्गत गुमला जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित लाभुकों को आच्छादित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने लाभुकों का चयन समावेशन तथा उपवर्जन मानकों के तहत करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। निर्धारित मानकों के अनुसार आदिम जनजाति परिवार, विधवा, परित्यक्ता,ट्रांसजेंडर, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति, कैंसर, एड्स, कुष्ठ,अन्य असाध्य रोग से ग्रसित व्यक्ति, अकेले रहने वाले वृद्ध, बुजुर्ग व्यक्ति, एकल परिवार, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्यान्य लोगों को शामिल करने पर विशेष जोर दिया। ट्ठउन्होंने बताया कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड के माध्यम से किया जा सकता है। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन आवेदन के कार्य में टैग करने का निर्देश ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीओ सदर गुमला रवि आनंद, बीडीओ गुमला संध्या मुंडु, बीडीओ सिसई प्रवीण कुमार सहित सभी बीडीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी