बच्चे मेहनत व लगन से करें पढ़ाई : शंकर

गुमला: शहर के शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल गुमला में बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 09:24 PM (IST)
बच्चे मेहनत व लगन से करें पढ़ाई : शंकर
बच्चे मेहनत व लगन से करें पढ़ाई : शंकर

गुमला: शहर के शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल गुमला में बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मौके पर शंकर जाजोदिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व लगन से पढ़ाई करें। विद्यालय द्वारा खेल के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा। साथ ही बच्चों का विकास होगा।

इस मौके पर निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। बताया कि विद्यालय में बच्चों को रह सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में आजाद दल प्रथम, तिलक दल द्वितीय व गांधी दल तृतीय स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को सामान्य ज्ञान की पुस्तकें प्रदान की गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से हेमंत कुमार, शिल्पा, वीणा देवी, पूनम उरांव, रूचि कुमारी, शारदा देवी, सुप्रिया कुमारी सहित काफी संख्या विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी