मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंस¨लग कल

गुमला : मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उ‌र्त्तीण क्षत्रिय समाज के छात्र-छात्राओं के लिए डीएसप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 04:29 PM (IST)
मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंस¨लग कल
मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंस¨लग कल

गुमला : मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उ‌र्त्तीण क्षत्रिय समाज के छात्र-छात्राओं के लिए डीएसपी रोड स्थित वीर कुंवर ¨सह स्मृति भवन में 24 जून दिन शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे से कॅरियर काउंस¨लग कार्यक्रम होगा।

यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के गुमला जिला अध्यक्ष सूरजदेव ¨सह ने मैट्रिक व इंटर पास एवं अध्ययनरत क्षत्रिय समाज की छात्र-छात्राओं से कॅरियर काउंस¨लग कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि है कि ग्रामीण क्षेत्र में क्षत्रिय समाज का शैक्षिक स्तर काफी पिछड़ा है। छात्र-छात्राओं को कॉलेज में संकाय या विषय का चयन की भी जानकारी नहीं होती है। इन्हीं सब कारण से क्षत्रिय महासंघ की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सफल छात्र छात्राओं के लिए कॅरियर काउंस¨लग की नई शुरुआत की जा रही है। अभी का युग लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने का है। क्षत्रिय महासंघ की ओर से यह नई पहल की गई है। इस पढ़ाई में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा छात्रों को कैरियर के अनुसार विषय चयन सहित अन्य जानकारी देंगे। ¨सह ने क्षत्रिय समाज के तमाम पदाधिकारियों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी