कांग्रेस ने शुरू की विकेंद्रीकरण यात्रा

गुमला : पंचायती राज जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 10:47 PM (IST)
कांग्रेस ने शुरू की विकेंद्रीकरण यात्रा
कांग्रेस ने शुरू की विकेंद्रीकरण यात्रा

गुमला : पंचायती राज जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले विकेंद्रीकरण यात्रा आरंभ किया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शिव कुमार भगत ने गुमला के घटगांव पंचायत से यह यात्रा आरंभ की। भगत ने कहा कि विकेन्द्रीकरण की समझ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक समझाना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समाजिक सहभागिता के बिना नीति निर्माण और देश के विकास व पारदर्शिता संभव नहीं है। समाज के अंतिम व्यक्ति की सत्ता में साझेदारी सुनिश्चित करना ही इस यात्रा का लक्ष्य है। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने ग्रामीणों से जन संवाद किया जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में कभी ग्राम सभा नहीं होता है। संविधान में प्रावधान है कि कोई भी योजना ग्राम सभा में ही तय करना है। भगत ने लोगों से अपने अधिकार के लिए गोलबंद होकर आवाज उठाने की अपील की।

इस अवसर पर मुरली मनोहर प्रसाद, अकिल रहमान, राम निवास प्रसाद, फिलमोन टोप्पो, बालेवा उरांव, भईयाराम उरांव आदि शामिल थे। अतिथियों का स्वागत व विषय प्रवेश संचालन व धन्यवाद ज्ञापन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक अमृता भगत ने की ।

chat bot
आपका साथी