डोभा की बांस से होगी घेराबंदी

गुमला: ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा व मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने गुरूव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Mar 2017 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Mar 2017 08:37 PM (IST)
डोभा की बांस से होगी घेराबंदी
डोभा की बांस से होगी घेराबंदी

गुमला: ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा व मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मार्च तक सभी लंबित योजनाओं को हर हाल में पूरा कर लें। जिन लाभुकों का डोभा पूर्ण वैसे लाभुकों के खाते में पांच सौ रूपये एफटीओ करना है ताकि लाभुक बांस से डोभा की घेराबंदी कर सके। सचिव ने डोभा में डूबकर मरने वालों के परिजनों को 50 हजार देने की बात कही। वीडियो कांफ्रें¨सग में मानव दिवस सृजन पर जानकारी ली गई। जहां उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित था। इसके विरूद्ध 25 हजार मानव दिवस सृजित हो पाया है। मनरेगा आयुक्त ने बताया कि अब बीडीओ का सीआर मनरेगा व प्रधानमंत्री इंदिरा आवास के बेहतर पर किया जाएगा। बताया कि 15 दिनों तक कार्य करने वाले मनरेगा मजदूर जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हे तथा इनकी आकस्मिक निधन होने पर 75 हजार दिया जाएगा। जबकि विकलांगता होने पर 37500 रुपये दिए जाएंगे। वीडियो कांफ्रें¨सग में नेप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, एपीओ रजनीकांत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी