अभाविप ने चलाया जनसंपर्क अभियान

गुमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर कॉलेज

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 07:06 PM (IST)
अभाविप ने चलाया जनसंपर्क अभियान

गुमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर कॉलेज कैंपस और बाहर जनसंपर्क अभियान चलाया। संघ के छात्रों ने परिषद के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे। जन संपर्क अभियान में उम्मीदवार भी शामिल थे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश साहु, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार संदीप साहु, सचिव देवेन्द्र लाल उरांव, उप सचिव लोकेश कुमार यादव और संयुक्त सचिच फूलमनी तिर्की ने मतदाताओं से कहा कि कालेज में शैक्षिक वातावरण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शैक्षिक वातावरण निर्माण के लिए सबसे पहले कालेज में शिक्षकों की कमी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड, पुस्तकालय प्रायोगिक, कॉमन रूम आदि को दुरुस्त कराएंगे। कॉलेज में कोई भी नए काम करने के लिए सामूहिक विचार विमर्श किया जाएगा और सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय को उचित स्थान तक पहुंचाया जाएगा। सुविधा संपन्न कॉलेज की निर्माण में विद्यार्थी परिषद कार्य करेगी। समाजिक कार्यकर्ता प्रो.हरिकिशोरी शाही और मिसिर कुजूर ने भी विद्यार्थी परिषद को देश का सबसे बड़ा और अनुशासित संगठन बताते हुए परिषद के उम्मीदवारों को वोट देने की मतदाताओं से अपील की।

chat bot
आपका साथी