केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रति जताया आभार

गुमला : त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर डुमरडीह में विद्युत सेवा बहाल कराने के लिए डुमरडीह

By Edited By: Publish:Wed, 12 Oct 2016 04:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 Oct 2016 04:03 PM (IST)
केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रति जताया आभार

गुमला : त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर डुमरडीह में विद्युत सेवा बहाल कराने के लिए डुमरडीह के विद्युत उपभोक्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के प्रति आभार प्रकट किया है। ज्ञात हो कि डुमरडीह पूजा पंडाल के समीप स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर अष्टमी तिथि शनिवार को व्रजपात से जल गया और पर्व त्योहार के दिन घरों में अंधेरा छाया गया। ट्रांसफार्मर जलने के कुछ ही देर बाद केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत डुमरडीह स्थित पूजा पंडाल पहुंचे। पूजा समिति के पदाधिकारियों के पर्व त्योहार के अवसर पर ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री को दी।

श्री भगत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय अभियंता को 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया। दूसरे दिन रविवार को विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पुराना ट्रांसफार्मर खोलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया। शाम तक विद्युत एसडीओ अभय मोहन ने नारियल फोड़ कर विद्युत सेवा बहाल की।

इस अवसर पर उपस्थित डुमरडीह के उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारी और केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसमें अध्यक्ष जगलाल प्रसाद, संरक्षक श्याम लाल प्रसाद, सुशील कुमार पांडेय, नवीन जायसवाल, रंजीत जायसवाल, बबलू जायसवाल, मुरली मनोहर प्रसाद, नवल किशोर गुप्ता, मनोज गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अनिल प्रसाद, अक्षय जायसवाल, सुरेश जायसवाल, संदीप प्रसाद, विकास प्रसाद, बीरेन्द्र प्रसाद, प्रमोद कुमार व रवीन्द्र प्रसाद सहित अन्य उपभोक्ता शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी