छापेमारी में 520 सीसी कफ सीरप जब्त, दो गिरफ्तार

गुमला : ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव एक्का ने सोमवार को छापामारी कर सिसई रोड स्थित मेहराब मेडिकल हाल से 2

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 08:10 PM (IST)
छापेमारी में 520 सीसी कफ सीरप जब्त, दो गिरफ्तार

गुमला : ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव एक्का ने सोमवार को छापामारी कर सिसई रोड स्थित मेहराब मेडिकल हाल से 20 सीसी व मेडिकल दुकान से सटे झारखंड वूड मेकर नामक दुकान से पांच पेटी में एक सौ सीसी कफ सीरप बरामद किया। वहीं मेडिकल दुकान का संचालक आदम अंसारी व वूड मेकर का मालिक मो. कैशर को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी देते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव एक्का ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की उक्त दुकान में अवैध तरीके से कफ सीरप बेची जाती है। काफी संख्या में युवक इस दवा की खरीदारी कर नशा के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक बबलू बेसरा व सशस्त्र पुलिस बल के साथ दुकान में छापामारी की गई। जहां काफी संख्या में कफ सीरप पाया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान मेडिकल दुकान का मालिक जियाउल अंसारी नहीं था। इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मामले में औषधि एवं अंगराग अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी गुमला के कई दुकानों में छापामारी कर अवैध रूप से कप सीरप बरामद किया गया था।

chat bot
आपका साथी