एसटी-एससी की तरह चंद्रवंशियों को मिले सुविधा

गुमला : अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा गुमला जिला इकाई द्वारा सोमवार को कचहरी परिसर में एक दि

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 05:22 PM (IST)
एसटी-एससी की तरह चंद्रवंशियों को मिले सुविधा

गुमला : अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा गुमला जिला इकाई द्वारा सोमवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया और मुख्यमंत्री के नाम का छह सूत्री ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। छह सूत्री मांगों में चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने चंद्रवंशी समाज को सीएनटी और एसपीटी एक्ट से बाहर रखने और चंद्रवंशियों को अजजा व अजा की तरह समान सुविधा देने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त बिहार के तर्ज पर अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण एनेक्सर वन को सोलह प्रतिशत और एनेक्सर टू को 11 प्रतिशत, अति पिछड़ा आयोग का गठन और आयोग में चंद्रवंशी समाज के सदस्यों का स्थान सुनिश्चित करने की मांग की है। अतिपिछड़ा जातियों के शोषण, दमन, जुल्म, अत्याचार पर नियंत्रण के लिए एसटी एससी उत्पीड़न एक्ट में उन्हें भी शामिल करने तथा छात्रों को नि:शुल्क छात्रावास और पठन-पाठन की सुविधा देने और पंचायत व नगर चुनाव में सीट आरक्षित करने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में रवि कुमार वर्मा, संजय कुमार वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, शिव कुमार राम, लव वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, अमित वर्मा, बीरेन्द्र राम, सुमीत कुमार राम, मनोज वर्मा, मनोहर राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी