मंदिर की जमीन मापी का अनुरोध

गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र में आस्था का केंद्र देवी मंदिर के भूखंड की मापी करने और देवी मंदिर की भूम

By Edited By: Publish:Wed, 20 Apr 2016 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2016 09:17 PM (IST)
मंदिर की जमीन मापी का अनुरोध

गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र में आस्था का केंद्र देवी मंदिर के भूखंड की मापी करने और देवी मंदिर की भूमि का सीमांकन कराने की मांग को लेकर गुमला के गणमान्य लोगों ने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में देवी मंदिर समिति के संरक्षक लाल केशव नाथ शाहदेव, अनिल कुमार, अजित कुमार विश्वकर्मा, कुंज बिहारी लाल, निर्मल कुमार गोयल, सरजू प्रसाद साहु, प्रदीप कुमार गुप्ता, राज किशोर पाठक आदि ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा है कि गुमला शहरी क्षेत्र के खाता संख्या 429, प्लाट संख्या 673, रकबा 0.28 देवी मंदिर का भूखंड है। देवी मंदिर के उत्तरी छोर में एक व्यक्ति द्वारा निजी निर्माण कार्य चल रहा है। जमीन की नक्शा के अनुसार उक्त जमीन देवी मंदिर का प्रतीत होता है। शहर के लोगों ने एसडीओ से राजस्व अमीन से उक्त भूमि की मापी कराकर सीमांकन कराने की मांग की है। ताकि धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण न हो और लोगों की धार्मिक आस्था पर कोई ठेस न पहुंचे।

chat bot
आपका साथी