राशन डीलर को समय पर डीडी बनाने का निर्देश

रायडीह : राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में शनिवार को बीडीओ ने राशन डीलरों के साथ बैठक की। बीडीओ

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 07:43 PM (IST)
राशन डीलर को समय पर डीडी बनाने का निर्देश

रायडीह : राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में शनिवार को बीडीओ ने राशन डीलरों के साथ बैठक की। बीडीओ डॉ. शिशिर कुमार ¨सह ने कहा कि अक्टूबर व नवंबर में गेहूं का आवंटन नहीं मिलने के कारण कार्डधारियों को प्रति यूनिट गेहूं के बदले चावल पांच-पांच किलो ही दिया गया था। इसलिए इस माह में अधिक वितरण किए गए चावल का सामंजस्य करना है। उन्होंने समय पर डीडी बनाने का निर्देश दिया। मौके पर बीसीओ अशफाक अहमद, बसंत साहू, मो. शामू, मो. तनवीर आलम, कमला देवी, सुभाष लकड़ा, होस्याना तिर्की उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी