खाद बीज दुकान का किया निरीक्षण

रायडीह : रायडीह प्रखंड स्थित तीन खाद बीज दुकानों का निरीक्षण रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुभाष ¨सह

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 08:20 PM (IST)
खाद बीज दुकान का किया निरीक्षण

रायडीह : रायडीह प्रखंड स्थित तीन खाद बीज दुकानों का निरीक्षण रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुभाष ¨सह ने किया। श्री ¨सह ने बाजार टांड़ स्थित धरती धन खाद बीज दुकान का लाइसेंस जांचा जिसमें सभी दुरूस्त पाया गया।भारतीय कृषि धन के प्रोपराइटर ने बताया कि वह लाइसेंस के लिए आवेदन किए हुए हैं। वहीं झारखंड कृषि निगम के प्रोपराइटर लक्ष्मी नारायण साहु ने बताया कि खाद बेचने का लाईसेंस है बीज व कीटनाशक बेचने का लाईसेंस नही है। इस पर श्री ¨सह ने एक दिन के भीतर लाइसेंस दुरूस्त करने की बात कहकर तीनों दुकान से खाद व बीज का सैंपल जांच हेतु लिया।

chat bot
आपका साथी