बालूघाट की नीलामी नहीं होने से ग्रामीणों में रोष

संवाद सहयोगी, गुमला : सूचना भवन गुमला में शनिवार को सिसई के अलमोंडा बालूघाट की नीलामी नहीं होने स

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 06:43 PM (IST)
बालूघाट की नीलामी नहीं होने से ग्रामीणों में रोष

संवाद सहयोगी, गुमला : सूचना भवन गुमला में शनिवार को सिसई के अलमोंडा बालूघाट की नीलामी नहीं होने से इसमें भाग लेने आए ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीण सरोज खान, शमीम खान, रहमत खान, इसराइल खान आदि ने बताया कि माह पूर्व नीलामी के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज खनन विभाग में जमा कर दिया गया है। बीडीओ सिसई व जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा भी ग्राम सभा का सत्यापन किया जा चुका है। इसके बावजूद भी नीलामी नहीं की जा रही है। बताया कि शनिवार को दोपहर अपर समाहर्ता अशोक शाह सूचना भवन पहुंचे तथा उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की सहमति पत्र दिए जाने के बाद ही नीलामी की कार्रवाई होगी, जबकि ग्राम सभा की सहमति पत्र पूर्व में ही दिया जा चुका है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि 11 जून को भी नीलामी के लिए तिथि निर्धारित थी लेकिन नीलामी नहीं हो सकी। बार-बार नीलामी प्रक्रिया स्थगित होने से परेशानी हो रही है एवं गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। ग्रामीणों को प्रलोभन देकर पक्षपात कराने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी