नक्सली खुदी मुंडा को घेरने में जुटी पुलिस

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के जीतियाडाड़ में बुधवार को माओवादियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के बाद

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 07:56 PM (IST)
नक्सली खुदी मुंडा को घेरने में जुटी पुलिस

गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के जीतियाडाड़ में बुधवार को माओवादियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस नक्सली कमांडर खुदी मुंडा को घेरने के प्रयास में जुट गई है। गुरुवार को एक रणनीति के तहत पुलिस की चार अलग-अलग टीमों द्वारा पालकोट व रायडीह क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी अभियान चलाया गया। इसके तहत वि¨लगबीरा, कटासारू, गोलचुंआ, लोटवा सहित लगभग एक दर्जन उग्रवाद प्रभावित गावों में छापामारी अभियान चलाकर घेराबंदी करने का प्रयास किया गया। लेकिन गुरुवार को खुदी मुंडा को घेरने में पुलिस को सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि खुदी मुंडा अपने दस्ते के साथ रायडीह के सुरक्षित जंगली क्षेत्रों की ओर चला गया है। छापामारी टीम में जिला बल के अलावे झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ व जैप के अधिकारी व जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी