. मरांडी की गुमला यात्रा को ले प्रभारी मनोनित

गुमला : झारखंड विकास मोर्चा की बैठक रविवार को ज्योति संघ के सभागार में हुई। जिसमें पार्टी के महासचिव

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 07:59 PM (IST)
. मरांडी की गुमला यात्रा को ले प्रभारी मनोनित

गुमला : झारखंड विकास मोर्चा की बैठक रविवार को ज्योति संघ के सभागार में हुई। जिसमें पार्टी के महासचिव सह सदस्यता प्रभारी सुनील साहु उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार ने जनता को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रही है। फूट डालो और शासन करो की नीति के तहत राज्य सरकार पर काम करने की बात कही। साहु ने कहा कि झाविमो राज्य की जनता को यह बताने का काम करेगी की भाजपा के लोग किस तरह का खेल खेल रहे और इसी बात को जनता को बताने का काम पार्टी सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी कर रहे है। कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब जेवीएम के हाथों में राज्य की बागडोर होगी एवं राज्य के विकास का काम दिल्ली से नहीं रांची से संचालित होगा। निजी स्कूलों की मनमानी पर बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर निजी स्कूल शिक्षा का व्यवसाय जारी रखे हुए हैं। इस तरह निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक के लिए पार्टी द्वारा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की बात कही। बैठक में बाबूलाल मरांडी के गुमला आगमन की तैयारी को लेकर एक कमेटी का भी गठन कर प्रभारियों को प्रखंड वार जिम्मेवारी सौंपी गई। तुलसीदास यादव को सिसई, सरवर अंसारी को भरनो व कामडरा, सुजीत नंदा को पालकोट, गो¨वदा टोप्पो को बसिया, डुमरी व जारी, चैनपुर, संजय ¨कडो को रायडीह, सुदेश साहु को घाघरा, महेश्वर ¨सह विजय उरांव को विशुनपुर, महीप उरांव को गुमला, महताब आलम को गुमला नगर का प्रभारी बनाया गया। बैठक में काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी