फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का होगा विरोध

गुमला : फुटपाथ दुकानदार संघ द्वारा शुक्रवार को बड़ाईक मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में समारोह का

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 07:00 PM (IST)
फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का होगा विरोध

गुमला : फुटपाथ दुकानदार संघ द्वारा शुक्रवार को बड़ाईक मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन कर गुमला विधायक शिव शंकर उरांव व नगर अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक शिव शंकर उरांव ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार हमेशा प्रशासन के कोपभाजन का शिकार बनते रहे हैं। फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी दुकान व जगह उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। जब तक स्थाई दुकान व जगह उपलब्ध नहीं कराया जाता है जब तक दुकानदारों को हटाने नहीं दिया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रसाद ने भी कहा कि शहरी क्षेत्र में कई खाली भूखंड हैं, उन भूखंड को विकसित कर वहां फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थाई दुकान उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उनकी रोजी-रोटी प्रभावित नहीं हो। कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद योगेन्द्र साहु व शानु बहादुर ने कहा कि वे लोग पूरी तरह से फुटपाथ दुकानदार के साथ हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई दुकान उपलब्ध कराने के लिए पार्टी जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर इस पर अविलंब निर्णय लेने एवं दुकान निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने संबंधी कार्रवाई करने की मांग करेगा। इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष विजय साहु व सचिव विनय गोप ने विधायक व नगर अध्यक्ष के समक्ष समस्याओं को रखा एवं इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। समारोह में अर¨वद मिश्रा, राम निहोरा साव, कृष्णा प्रसाद यादव, बद्री साव, भिखेश्वर नागमनी, घाना साहु, चंदन मिश्रा, गोवर्धन साहु, संदीप राम, विवेक गुप्ता, जग्गु साहु, अवधेश गोप सहित काफी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी