समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 10:18 PM (IST)
समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले का प्रदर्शन

गुमला : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने घाघरा से 25 किमी पदयात्रा कर मंगलवार को समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता राज्य व केंद्र सरकार मुर्दाबाद, डीसी -एसपी होश में आओ, बॉक्साइट उत्खनन की मनमानी पर रोक लगाओ, विकास के नाम पर कमीशनखोरी बंद करो, अपराध पर रोक लगाओ जैसे नारा लगा रहे थे। मौके पर जिला सचिव विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस जन विरोधी पार्टी है। लूट अपराध के लिए सरकार जिम्मेदार है। जो राज्य का भला नही चाहते हैं। बिशुनपुर में बॉक्साइट लूट मचा हुआ है। बाहर की कंपनियां नियम के विरूद्ध उत्खनन कर रही है। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों ने कभी उनके विरूद्ध आवाज नही उठाई। धरना प्रदर्शन के उपरांत माले ने उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा। जिसमें बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, कल्याणकारी योजनाओं में कमीशनखोरी बंद करने, केसीसी का वितरण पंचायतों में शिविर लगाकर करने, मनरेगा मजदूरों के बकाए का भुगतान करने, आंजन धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, अवैध उत्खनन का उच्च स्तरीय जांच करने आदि की मांग शामिल है। कार्यक्रम से पूर्व कश्मीर में हुए आपदा में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मुख्य रूप से लालसाय भगत, सुरेश भगत, गुड़िया देवी, गजेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, राजेश भगत, गुड़िया देवी, प्रकाश उरांव, आदित्य सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी