पीएम आवास के लिए रिश्वत नहीं देने पर मुखिया ने की मारपीट

गोड्डा : सदर प्रखंड के घाट बंका में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत नहीं देने पर मुखिया राजकुमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 07:31 PM (IST)
पीएम आवास के लिए रिश्वत नहीं देने पर मुखिया ने की मारपीट
पीएम आवास के लिए रिश्वत नहीं देने पर मुखिया ने की मारपीट

गोड्डा : सदर प्रखंड के घाट बंका में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत नहीं देने पर मुखिया राजकुमार भगत व उसके पुत्र पर एक महिला ने पिटाई का आरोप लगाया है। महिला ¨बदो देवी ने आरोप लगाया है कि घूस बाकि राशि नहीं देने पर मुखिया व उसके पुत्र ने उसका सिर फोड़ दिया। पीड़िता ने शुक्रवार को डीसी व एसपी को आवेदन देकर मुखिया व उसके पुत्र पर कार्रवाई की मांग की है। घायल महिला के पुत्र प्रदीप गोस्वामी ने कहा है कि उसने प्रखंड कार्यालय में आवास के लिए आवेदन दिया था। बंका पंचायत के मुखिया राजकुमार भगत उनके घर आकर कहा कि आवास मंजूर हो गया है। पैसा आने पर मुखिया ने कहा कि तीस हजार उनके हिस्से का देना होगा। नहीं देने पर स्वीकृत आवास योजना को रद्द करने कि धमकी दी। पहला किश्त 24 हजार मिला जिसमें मुखिया ने पांच हजार लिया। इसी तरह दूसरे किश्त में 28 हजार में पांच हजार व तीसरे किश्त में 48 हजार में भी मुखिया राजकुमार भगत ने पांच हजार ले लिया। इस बीच मुखिया राजकुमार भगत व उसके पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ बिंट्टू शेष राशि 15 हजार रुपये की मांग की। असमर्थता जताने पर उसकी पत्नी मीरा देवी, मां ¨बदा देवी के साथ मारपीट की।

----------------

मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है। उसने किसी से मारपीट नहीं की है न ही रिश्वत लिया है। पुलिस भी मामले की जांच कर चुकी है।

- राजकुमार भगत, मुखिया घाट बंका गोड्डा

---------

मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

- उमेश मोदी, थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना।

chat bot
आपका साथी