स्कूल में जाकर शिक्षक का पर्स छीना, गिरफ्तार

मेहरमा : अंचल क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसीचक में घुसकर सोमवार को गांव के ही युवक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 04:23 PM (IST)
स्कूल में जाकर शिक्षक का पर्स छीना, गिरफ्तार
स्कूल में जाकर शिक्षक का पर्स छीना, गिरफ्तार

मेहरमा : अंचल क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसीचक में घुसकर सोमवार को गांव के ही युवक गोल्डन झा ने शिक्षक का पर्स छीन लिया। शिक्षक ने इसकी शिकायत थाना में की जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में विद्यालय के सहायक शिक्षक धीरज ¨सह तोमर ने लिखित आवेदन बलबड्डा थाना को दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि 8:30 बजे के करीब घोसीचक गांव के गोल्डन झा आए और गाली गलौज करते हुए बच्चे सभी बच्चों का फोटो मोबाइल से खींचने लगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र गुप्ता ने काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ और मारपीट कर मेरा पर्स भी निकाल लिया जिसमें 3210 रुपया था। इस संबंध में लिखित सूचना बलबड्डा थाना प्रभारी मोहन उरांव को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोल्डन झा को गिरफ्तार कर लिया। बलबड्डा थाना प्रभारी मोहन उरांव ने बताया कि धीरज ¨सह तोमर द्वारा मारपीट फोटो खींचने वह पर्स छीनने का आवेदन प्राप्त हुआ है जहां गोल्डन झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया गया। इस प्रकार की हरकत से शिक्षकों में भय का माहौल व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी