घटनास्थल का एसपी ने लिया जायजा

पोड़ैयाहाट : निजी कंपनी के कर्मी से लूट के मामले में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 01:17 AM (IST)
घटनास्थल का एसपी ने लिया जायजा
घटनास्थल का एसपी ने लिया जायजा

पोड़ैयाहाट : निजी कंपनी के कर्मी से लूट के मामले में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ¨सह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कंपनी कर्मियों की मिलीभगत से छिनतई का प्रतीत हो रहा है। पूरे जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मी बार-बार राशि को लेकर गलतबयानी कर रहे हैं। कल छिनतई की राशि तीन लाख बोल रहे थे। आज जब उनसे आय व्यय का हिसाब मांगा गया तो डेढ़ लाख बता रहे है। वहीं, एसपी ने कहा कि कर्मी 50 की स्पीड से सड़क पर नीचे गिरा फिर भी न गाड़ी में खरोच लगी और नहीं उसको कुछ हुआ, ऐसा कैसे संभव हो सकता है। एसपी जांच के लिए अंतिम गांव जहां से राशि संग्रह की गई थी वहां के लिए निकले लेकिन सड़क काफी जर्जर होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। उन्होंने एसडीपीओ अभिषेक कुमार और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, बुधवार शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी मोड़ के समीप अज्ञात चार पांच अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कर्मी से रुपये लूट कर फरार हो गए थे।

chat bot
आपका साथी