शंकर राय हत्याकांड का पुलिस ने किया पटाक्षेप

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरघट्टी बालू घाट पर खनन में लगी कंपनी के भाजपा नेता शंकर राय हत्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 04:28 PM (IST)
शंकर राय हत्याकांड का पुलिस ने किया पटाक्षेप
शंकर राय हत्याकांड का पुलिस ने किया पटाक्षेप

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरघट्टी बालू घाट पर खनन में लगी कंपनी के भाजपा नेता शंकर राय हत्या कांड का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के शेष बचे दो आरोपितों दरघट्टा के बरबजी राय व गंगाधर राय को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कि निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दाब व 39 हजार रुपया भी बरामद किया गया। जानकारी देते हुए एसपी राजीव रंजन ¨सह ने बताया कि शंकर राय बालू कारोबार से जुड़ा हुआ था। जहां घाट के पास बने घर के छत पर शंकर राय कि हत्या 8 जून 2018 कि रात्रि कर दी गयी थी। घटना के बाद पुलिस निरीक्षक ब्रजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था जिसमें नगर थाना प्रभारी रेणु गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश मोदी व पथरगामा थाना प्रभारी संजय जनक मूíत शामिल थे। टीम लगातार छापेमारी कर रही थी सबसे पहले विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया। विनोद ने पुलिस को बताया कि हत्याकांड में गंगाधर राय व बरबजी राय भी शामिल है। एसआइटी ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। गंगाधर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दाब व 39 हजार रुपया बरामद कर लिया। घटना वाली रात शंकर राय के पास 62 हजार रुपये थे। शेष रुपये को आरोपियों ने खर्च कर दिया था। बताया कि आरोपितों ने पहले शंकर राय को सोये अवस्था में कंबल से ढक कर गला दबा दिया। जब वह स्थिर हो गया तो उसकी गर्दन रेत दी। घटना के कारण के संबंध में कहा कि इसके पीछे बालू डं¨पग सबसे बड़ा कारण रहा विनोद यादव अपनी जमीन पर बालू डंप कराना चाहता था। लेकिन कंपनी के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे। कारण कि कंपनी पर शंकर राय का प्रभाव था। इसके बाद विनोद यादव ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर शंकर राय को ही रास्ते से अलग कर दिया। मौके पर सदर एसडीओ नमन प्रियेश लकड़ा, मुख्यालय डीएसपी बबन ¨सह, एसडीपीओ अभिषेक कुमार,निरीक्षक ब्रजकिशोर प्रसाद, थाना प्रभारी उमेश मोदी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी