सामुदायिक शौचालय में ताला लगने से परेशानी

रौतारा सामुदायिक शौचालय में ताला लगे रहने से लोगों को परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:12 PM (IST)
सामुदायिक शौचालय में ताला लगने से परेशानी
सामुदायिक शौचालय में ताला लगने से परेशानी

गोड्डा : जहां एक ओर सरकार जिला में पूर्ण स्वच्छता की बात कर रही है। वहीं सदर क्षेत्र के रौतारा मोहल्ले में बने सामुदायिक शौचालय निर्माण के दो वर्ष होने के बावजूद ताला लटका हुआ है। शौचालय होने के बाबजूद लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। शौचालय की दीवार पर 24 घंटा खुला होने की बात लिखी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभारी बबलु मोहली कभी कभार ही शौचालय खोलते हैं। इस संबंध में समीप स्थित ऑटो स्टेंड के आटो चालक महेश दास ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के खुलने से यात्रियों को विशेष सुविधा होगी। इसके बंद रहने से महिला यात्रियों को अधिक परेशानी होती है। समीप सामुदायिक शौचालय हाने के बावजूद वे लोग शौच के लिए करीब पांच सौ मीटर दूर हटिया चौंक स्थित सामुदायिक शौचालय जाना पड़ता है। ऑटो चालक आनंद झा ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बंद होने के कारण स्थानीय गरीब तबके के लोग खुले मं शौच जाते हैं। समीप स्थित सैलून के नाई विनोद ठाकुर ने बताया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण के कुछ दिनों तक खुला था। वे लोग पांच रुपए देकर सामुदायिक शौचालय जाते थे। बगल में शौचालय बनने से उन लोगों को काफी सुविधा होती थी। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद शौचालय को बंद रखा जाने लगा।

chat bot
आपका साथी