सहिया को मिलेगा बकाया मानदेय

बैठक में सहिया को दिया आवश्यक निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:18 AM (IST)
सहिया को मिलेगा बकाया मानदेय
सहिया को मिलेगा बकाया मानदेय

महागामा : रेफरल अस्पताल सभागार में बुधवार को सहिया की बैठक चिकित्सा प्रभारी डॉ. जेपी भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समीक्षात्मक बैठक में डॉ भगत ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सहिया को अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करने की नसीहत दी। बैठक में सहिया को प्रोत्साहन राशि देने पर चर्चा की गई। इसपर उच्च सहिया ने राशि नहीं मिलने की बात कहीं। कहा कि दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में राशि उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पर चिकित्सा प्रभारी ने अविलंब राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में निर्देश दिया गया कि गर्भवती माताओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाया जाता है। प्रसव के बाद माताओं का बैंक खाता और आधार नंबर लेकर कार्यालय में जमा करा दें, ताकि प्रोत्साहन राशि उसके खाता में जल्द से जल्द भेजा जा सके। बैठक में बताया गया कि क्षेत्र में डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। अगर आप लोगों के पोषक क्षेत्र में इस तरह की कोई भी सूचना मिलती है तो उस व्यक्ति को अविलंब अस्पताल पहुंचाने का काम करें ताकि मरीज का इलाज हो सके। बैठक में कहा गया कि गांव के लोगों के साथ बैठक कर लोगों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी दें तथा उन्हें साफ सफाई के संबंध में बताएं। डेंगू मच्छर अक्सर साफ पानी में रहता है। इसलिए घर में रखे ऐसे पानी को नियमित रूप से बदलते रहे।

chat bot
आपका साथी