झारखंड आंदोलन के रथी मांग रहे समान सम्मान

झारखंड आंदोलन में महती भूमिका निभाने वालों को सम्मान दिलाने को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:30 PM (IST)
झारखंड आंदोलन के रथी मांग रहे समान सम्मान
झारखंड आंदोलन के रथी मांग रहे समान सम्मान

संवाद सहयोगी, गोड्डा : झारखंड आंदोलन में महती भूमिका निभाने वालों को सम्मान दिलाने को लेकर रविवार को शहर के शहीद स्मारक परिसर में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार से विमर्श किया गया। इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक अहमद खां ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा 2005 से लगातार आंदोलनकारियों के हक के लिए लड़ रही है। इसी का परिणाम यह है कि आज पेंशन मिल रहा है और नौकरी में पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उनकी मांग है कि सभी आंदोलनकारियों को समान रूप से हक मिलना चाहिए। इसमें जातिभेद नहीं हो बल्कि समान रूप से लाभ मिले। जितना भी आंदोलनकारी चिह्नित किया गया है उन्हें जल्द से जल्द हेमंत सरकार सम्मानित करे।

हेमंत सरकार के कार्यो की सराहना

वहीं हेमंत सरकार के कार्यों की सराहना की एवं आंदोलनकारियों को खोज कर सम्मानित करने व नौकरी देने की घोषणा का स्वागत किया। इनकी मांगों में आंदोलनकारियों को कम से कम 20 हजार रूपये सम्मान राशि देने एवं आयुष्मान कार्ड देने, आंदोलनकारियों की संघर्ष गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने, आंदोलनकारियों को लाल कार्ड देने एवं मुफ्त राशन मुहैया कराने, सरकार के संकल्प को पूरा करते हुए आंदोलकारियों को सम्मान, शहीद के आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा तथा इलाज का अविलंब व्यवस्था करने,1932 के खतियान या अंतिम सर्वे को आधार मानकर स्थानीय नीति बनाने एवं तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति से शत - प्रतिशत स्थानीय लोगों को नियुक्त करने आदि मांगें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी