पुलिस की दबिश के बाद मुक्त हुई किशोरी

बसंतराय बसंतराय थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में गुरुवार को पुलिस ने अपहृत किशोरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:26 AM (IST)
पुलिस की दबिश के बाद मुक्त हुई किशोरी
पुलिस की दबिश के बाद मुक्त हुई किशोरी

बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में गुरुवार को पुलिस ने अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। उक्त किशोरी का अपहरण कपिल दास नामक एक युवक ने बीते बुधवार को किया था। कपिल ने किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था। बीते बुधवार की शाम को किशोरी के पिता ने पुलिस को अपनी बेटी के अपहरण होने की सूचना दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस दबिश से अपहर्ता ने किशोरी को गुरुवार को मुक्त कर दिया। थाना प्रभारी शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गोड्डा भेजा गया है। वहीं 164 के तहत उसका बयान भी कलमबद्ध कराया जाएगा। नाबालिग किशोरी के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि उनकी बच्ची बुधवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली थी। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की । इसी क्रम में पता चला कि गांव के ही एक युवक कपिल दास ने उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया है। प्राथमिकी के बाद पुलिस की दबिश के बाद आरोपित ने किशोरी को अपने चंगुल से आजाद कर दिया। दोपहर बाद पुलिस ने बसंतराय क्षेत्र के एक गुप्त ठिकाने से किशोरी को बरामद किया। आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी