पेड़ काटने व खरीदने वालों के खिलाफ हो सकती कार्रवाई

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तरखरवा (चांदपुर) गांव से बीते दिनों विशाल पीपल के वृक्ष को बेचने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस संबंध में मंगलवार को अंचलाधिकारी खगेन महतो ने बताया कि लकड़ी रिकवर करते हुए वृक्ष काटकर बेचने व खरीदने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:20 AM (IST)
पेड़ काटने व खरीदने वालों के खिलाफ हो सकती कार्रवाई
पेड़ काटने व खरीदने वालों के खिलाफ हो सकती कार्रवाई

मेहरमा: थाना क्षेत्र अंतर्गत तरखरवा (चांदपुर) गांव से विशाल पीपल के वृक्ष को काटने व बेचने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस संबंध में मंगलवार को अंचलाधिकारी खगेन महतो ने लकड़ी रिकवर करते हुए वृक्ष काटकर बेचने व खरीदने वाले के विरुद्ध विधि संमत कार्रवाई का संकेत दिया। बताया कि बीते दिनों तरखरवा गांव के पंडाल के ऊपर एक विशाल पीपल का वृक्ष गिर गया था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई थी। इस पर उनके द्वारा बीते 8 नवंबर को वन क्षेत्र पदाधिकारी महागामा को गिरे वृक्ष का मूल्यांकन कराने हेतु पत्र दिया था। साथ ही राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन मांगा था। इसी बीच गांव के कुछ लोगों द्वारा वृक्ष के बिना मूल्यांकन के तथा उनकी अनुमति के बिना पेड़ को लकड़ी माफिया के पास बेच दिया गया। विदित हो कि बीते शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ललित पांडे द्वारा सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धमडी के निकट लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। इस संबंध में थाना पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारी को पत्र लिखा गया था। बताया जाता है कि वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा वनरक्षी एवं प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त वृक्ष को वन विभाग की संपत्ति होने से इन्कार करते हुए जब्त लकड़ी को मुक्त करने की बात कही गई थी।

chat bot
आपका साथी