टहनी काटने के मामले में छह पर प्राथमिकी

मेहरमा: पिछले दिनों शंकरपुर गांव में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान आम पेड़ की टहनी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:51 PM (IST)
टहनी काटने के मामले में छह पर प्राथमिकी
टहनी काटने के मामले में छह पर प्राथमिकी

मेहरमा: पिछले दिनों शंकरपुर गांव में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान आम पेड़ की टहनी काटने के मामले में रविवार देर शाम छह लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें गांव के मोहम्मद इकराम, मोहम्मद कारू, मोहम्मद आसीन, मोहम्मद वसीम, शेख रसूल व अब्दुल को नामजद अभियुक्त बनाया गया।

बता दें कि बीते शुक्रवार को ताजिया जुलूस निकालने के क्रम में जुलूस में शामिल कुछ लोगों द्वारा मनोज सिन्हा के बगीचा व अमर कुमार के घर के चारदीवारी के अंदर के विशाल करीब सौ वर्ष पुराने आम के वृक्ष की टहनी काट ली गई थी।इस दौरान बगीचा मालिक व अन्य के द्वारा मना करने के बावजूद भी उनकी एक नहीं सुनी गई थी। इससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि लोगों ने संयम से काम लेते हुए तुरंत इसकी सूचना अंचलाधिकारी खगेन महतो व थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन को दिया था। अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा गांव पहुंचकर दोनों समाज के लोगों के साथ बैठक कर पहलाम करा लेने के बाद टहनी काटने वालों को चिन्हित कर पंचायत स्तर पर मामले को सुलझाने की बात कहीं गई थी। इसे लेकर शनिवार को पंचायत भवन में दोनों समाज के लोगों के साथ बैठक भी हुई थी। दोनों समुदाय से चुने पंचों की ओर से पेड़ की टहनी काटने वालों की पहचान कर उसे पंचायत में उपस्थित होने की फरमान जारी की गई थी। आरोपितों के गांव में नहीं रहने के कारण फिर से रविवार को बैठक की गई। लेकिन, इस बैठक में भी आरोपित शामिल नहीं हुए जिस पर उनके विरूद्ध कार्रवाई पर सहमति बनी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी