एक ही योजना से दो गांवों में बन रही पीसीसी सड़क

मेहरमा प्रखंड के कार्यालय परिसर तथा क्षेत्र के डोय पंचायत के हरिपुर गांव म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:59 PM (IST)
एक ही योजना से दो गांवों में बन रही पीसीसी सड़क
एक ही योजना से दो गांवों में बन रही पीसीसी सड़क

संवाद सहयोगी, मेहरमा: प्रखंड के कार्यालय परिसर तथा क्षेत्र के डोय पंचायत के हरिपुर गांव में 15वें वित्त आयोग की राशि से पीसीसी सड़क बनाई जा रही है। प्रखंड कार्यालय परिसर में बनने वाले पीसीसी सड़क में बालू सोलिग के बाद खड़ा ईट का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि हरिपुर गांव में नियम के विरुद्ध बालू की जगह पत्थर का चूर्ण (डस्ट) डालकर कर उसके ऊपर पट ईंट सोलिग कराया जा रहा है।

वहीं तुलाराम भुस्का पंचायत के बेनिदास भुस्का गांव में भी नाला निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। यहां भी बालू की जगह पत्थर के चूर्ण (डस्ट) का प्रयोग किया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों के बीच नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है।

कनीय अभियंता हेमंत कुमार ने कहा कि दोनों जगह के पीसीसी सड़क के लिए अलग-अलग प्राक्कलन तैयार किया गया है। वहीं बेनीदास भुस्का गांव में नाला निर्माण में अनियमितता के संबंध में कहा कि सुधार का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर बिल विपत्र तैयार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी