बीस सूत्री बैठक में छाया रहा आवास व पेयजल का मुद्दा

प्रखंड के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को की गई । बैठक में विभिन्न विभागों में चल रहे सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास चापाकल मरम्मती का मामला छाया रहा। बैठक प्रारंभ होते ही बीस सूत्री सदस्य राजेंद्र राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे घपला के जानकारी दी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:40 AM (IST)
बीस सूत्री बैठक में छाया रहा आवास व पेयजल का मुद्दा
बीस सूत्री बैठक में छाया रहा आवास व पेयजल का मुद्दा

पोड़ैयाहाट : प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में चल रहे सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, चापाकल मरम्मती का मामला छाया रहा। बैठक प्रारंभ होते ही बीस सूत्री सदस्य राजेंद्र राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे घपला के जानकारी दी। कहा कि मनरेगा के तहत जो भुगतान गृह स्वामी को मजदूरों को किया जाता है वह बहुतों का बाकी है। इतना ही नहीं बिचौलियों के माध्यम से इंदिरा आवास के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है। उन्होंने रतनपुर की मुखिया संजू देवी के आवेदन पर भी जोरदार चर्चा की। जिसमें कहा गया है कि पंचायत सेवक ने मनमाने तरीके से इंदिरा आवास द्वारा स्वीकृत सूची के साथ छेड़छाड़ कर ज्यादा नंबर वाले को स्वीकृत कर दिया गया। उसका जियो टैग कर दिया गया जबकि सूची में उसका नाम काफी पीछे है। पंचायत पर्यवेक्षक अशोक यादव ने कहा कि इस पर जांच चल रही है और जांच के बाद निश्चित कार्रवाई की जाएगी। वहीं चापाकल की मरम्मत के नाम पर पैसे की बंदरबांट का आरोप लगाया गया । इस संबंध में उपाध्यक्ष डब्लू भगत ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में एक ही चापाकल को बार-बार मरम्मती दिखला कर पैसे की निकासी की गई है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल खराब भी नहीं है । ऐसी परिस्थिति में इसकी जांच की जानी चाहिए और संबंधित मुखिया पर कार्यवाही की जानी चाहिए ।वहीं उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में निर्माणाधीन जल मीनार तथा धोबइ नदी पर बन रहे पुल के अनियमितता के भी शिकायत की लेकिन विभागीय पदाधिकारी नहीं रहने के कारण इस पर समीक्षा नहीं हो पाई। बैठक में सदस्य सुशील सुशील रूज, विमन्त साह अंचलाधिकारी विनोद राम पंचायत पर्यवेक्षक अशोक यादव प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी