12वीं की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्याख्याताओं की मंत्रणा

पोडै़याहाट स्थानीय सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर तैयारी शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:07 PM (IST)
12वीं की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्याख्याताओं की मंत्रणा
12वीं की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्याख्याताओं की मंत्रणा

पोडै़याहाट : स्थानीय सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर शनिवार को कॉलेज परिसर में प्राचार्य प्रेम नंदन कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ व्याख्याताओं एवं कर्मचारियों की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से ऑनलाइन पढ़ाई पर चर्चा की गई। प्राचार्य प्रेम नंदन कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा का रिजल्ट निकल चुका है और उनका नामांकन 12वीं कक्षा में हो रहा है । अब उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा ताकि बच्चे घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकें। इसमें बच्चों से भी राय मांगी गई है कि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई है में कैसे क्या करना है। उनके सुझाव आते ही 5 अगस्त से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक प्रतिनिधि श्याम सुंदर महतो, राजीव लोचन झा, सुबोध कुमार झा, डॉ निर्मल मंडल, डॉ महेंद्र कुमार साह, नकुल कुमार महतो, कृष्ण चंद्रदत्ता, राजेंद्र ठाकुर आदि थे।

chat bot
आपका साथी