संपन्न लोगों का रद हो राशन कार्ड

मेहरमा: स्थानीय विधायक अशोक कुमार भगत ने विधानसभा सूचना ध्यानाकर्षण के माध्यम से जिले में खाद्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 05:07 PM (IST)
संपन्न लोगों का रद हो राशन कार्ड
संपन्न लोगों का रद हो राशन कार्ड

मेहरमा: स्थानीय विधायक अशोक कुमार भगत ने विधानसभा सूचना ध्यानाकर्षण के माध्यम से जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड वितरण में अनियमितता संबंधित विषयों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल का भरोसा दिया गया। विधायक ने कहा कि राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यों का नाम दर्ज कर लाभुकों को कार्ड वितरण कराने,गरीबों को निर्गत किए गए सफेद कार्ड को केंसिल कर उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड निर्गत करने, संपन्न लोगों का राशन कार्ड रद कर छूटे हुए जरूरतमंद लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले की जिला एवं प्रखंड स्तर पर निगरानी कमेटी बनाकर नियमित रूप से जिला एवं प्रखंड स्तर पर उसकी समीक्षा कराने को ले वह प्रयासरत हैं। बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्गत किए गए 17 हजार राशन कार्ड में परिवार के एक ही व्यक्ति का नाम दर्ज है। इसके लिए पिछले दिनों सरकार द्वारा राशन कार्ड में छूटे हुए परिवार के नामों को जोड़ने का आदेश विभाग को दिया गया था। परंतु अभी तक छूटे व्यक्तियों का नाम जोड़कर लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण उन गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दिशा में सरकार अविलंब ठोस कदम उठाएं।

chat bot
आपका साथी