हमसफर चले या बुलेट ट्रेन, नींव तो फुरकान अंसारी ने ही रखी थी

जासं गोड्डा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जामताड़ा विधायक डॉ. इर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 09:46 PM (IST)
हमसफर चले या बुलेट ट्रेन, नींव तो 
फुरकान अंसारी ने ही रखी थी
हमसफर चले या बुलेट ट्रेन, नींव तो फुरकान अंसारी ने ही रखी थी

जासं, गोड्डा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं केंद्रीय रेल मंत्री को नवनिर्मित गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना करने पर बधाई दी। विधायक ने कहा गोड्डा रेल परियोजना पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की देन है। जब वे गोड्डा के सांसद थे, तब उन्होंने तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव से आग्रह कर मंदार हिल से दुमका रेल परियोजना में मिसिग लिक के माध्यम से गोड्डा को जुड़वाने का काम किया। तब जाकर गोड्डा रेल परियोजना स्वीकृत हुई। अब इस रेलवे ट्रैक पर हमसफर ट्रेन चले या बुलेट ट्रेन यह फुरकान अंसारी की पहल का नतीजा है।

विधायक ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे इसका सारा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं। फुरकान अंसारी की सार्थक पहल एवं मेहनत का नतीजा है कि आज गोड्डा वासियों को इतनी बड़ी सौगात मिली। विधायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इस कोरोना काल में रेल परियोजना को पूर्ण कराने पर धन्यवाद दिया और कहा की झारखंड के विकास के लिए मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध हैं और इसका श्रेय लेने का प्रयास कोई नहीं करे।

chat bot
आपका साथी