डॉ रंजीत क्रिटिकल केयर मेडिसिन में चयनित

गोड्डा गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घाट भंडारीडीह गांव के निवासी डॉ.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:26 PM (IST)
डॉ रंजीत क्रिटिकल केयर मेडिसिन में चयनित
डॉ रंजीत क्रिटिकल केयर मेडिसिन में चयनित

गोड्डा : गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घाट भंडारीडीह गांव के निवासी डॉ. रंजीत कुमार भगत का चयन देश के प्रतिष्ठित अस्पताल सीएमसी वेल्लोर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में हुआ है। देश में कुल 10 सीटों में एकमात्र डॉ रंजीत का चयन पूरे राज्य में हुआ है। चिकित्सक रंजीत कुमार भगत वर्तमान में झारखंड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स रांची में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के बारे में बताया कि वर्तमान में मेडिकल की चुनौतियों से लड़ने में यह एक कारगर एवं उभरता हुआ विभाग बनता जा रहा है। उन्होंने भविष्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरे देश में मेडिकल की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। दूरभाष पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की जान बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा करने में काफी आनंद महसूस होता है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुझाव देते हुए कहा कि लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।

-------------------------------------------------

क्या है क्रिटिकल केयर : क्रिटिकल केयर यानी गहन चिकित्सा के संबंध में डॉ रंजीत कुमार भगत ने बताया कि ब्रेन, ह्रदय, किडनी, आंख या अन्य किसी संवेदनशील अंग के गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें क्रिटिकल केयर के माध्यम से ही बचाया जाता है। कोरोना काल में इसकी भूमिका और भी बढ़ चुकी है। अपनी सफलता के पीछे उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद को ही मुख्य बताया है।

chat bot
आपका साथी