सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन

गोड्डा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को समाहरणालय से उपायुक्त किरण कुमारी पास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 06:03 PM (IST)
सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन
सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन

गोड्डा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को समाहरणालय से उपायुक्त किरण कुमारी पासी, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, मुख्यालय डीएसपी बबन ¨सह व जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र चौधरी ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां उपायुक्त ने कहा कि जीवन मूल्यवान है, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए इसे हम सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का इस्तेमाल करने को कहा। मौके पर डीटीओ रवींद्र चौधरी ने कहा कि आम लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस रथ को रवाना किया जा रहा है। जागरूकता रथ वाहन के माध्यम से शहर के मुख्य चौक-चौराहों, सड़कों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।

एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन किया जाए। सड़कों का चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं पथ प्रदर्शक बोर्ड का अधिष्ठापन आदि का कार्य कराया जा रहा है, फिर भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे आम लोगों के जागरूकता से ही कम किया जा सकता है। मौके पर भारत भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। सभी ने अपने-अपने हाथों में जागरूकता से संबंधित तख्तियां थाम रखा था। छात्रों ने आम लोगों से दोपहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट पहनने, सड़कों के बायीं ओर चलने, अचानक यू टर्न नहीं लेने का निर्देश दिया। इस दौरान छात्रों व जागरूकता टीम के सदस्यों ने आम लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया। मौके पर आइटी मैनेजर, सड़क सुरक्षा कोषांग के दीपक कुमार आदि उपस्थित थे। 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान : जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र चौधरी ने कहा कि अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा। अलग-अलग तिथियों को अलग कार्यक्रम होगा। 25 अप्रैल को स्कूलों व महाविद्यालयों में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। 26 अप्रैल को पें¨टग, निबंध व क्विज प्रतियोगिता होगी। 27 अप्रैल को कारगिल चौक, हटिया चौक व रौतारा चौक में नुक्कड़ नाटक होगा। 28 अप्रैल को यात्री वाहनों की जांच की की जाएगी। 30 अप्रैल को सड़क सुरक्षा अभियान का समापन होगा।

chat bot
आपका साथी