मालगाड़ी पहुंचने पर गदगद हुए कुरमन के ग्रामीण

पोडै़याहाट पोड़ैयाहाट गोड्डा रेल लाइन में रविवार को पत्थर से लदे रैक को लेकर ट्रे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 06:58 PM (IST)
मालगाड़ी पहुंचने पर गदगद हुए कुरमन के ग्रामीण
मालगाड़ी पहुंचने पर गदगद हुए कुरमन के ग्रामीण

पोडै़याहाट : पोड़ैयाहाट गोड्डा रेल लाइन में रविवार को पत्थर से लदे रैक को लेकर ट्रेन कुरमन तक पहुंची। ट्रेन देखकर ग्रामीणों में प्रसन्नता देखने को मिली। ग्रामीणों को उम्मीद जगने लगी है कि एक दो महीने में गोड्डा स्टेशन का भी उद्घाटन हो जाएगा। गोड्डा से ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। कुरमन तक दूसरी बार ट्रेन पहुंची पहली बार पटरी लेकर आई थी। इस बार पत्थर लेकर रविवार को पोड़ैयाहाट से तकरीबन दोपहर एक बजे पत्थर से लदे रेक को लेकर ट्रेन कुरमन की ओर प्रस्थान किया। कुरमन गांव पहुंचकर वहां से रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पत्थर को गिराते हुए वापस पोड़ैयाहाट स्टेशन शाम पांच बजे ट्रेन पहुंची।

------------------------------------

ट्रेन देखने के लिए खड़े थे उत्साहित लोग : आजादी के सात दशक से गोड्डा रेल की सुविधा से अछूते थे । ट्रेन पहुंचना एक सपना समझ रहे थे। ऐसे में जब ट्रेन की सीटी बजते अगल - बगल के गांव के लोग सुनते हैं तो गांव के लोग पटरी के समीप आकर ट्रेन देखने लगते हैं। ऐसे में ग्रामीण रमेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द गोड्डा से ट्रेन का परिचालन होगा। आसपास के गांव के लोगों को भी यात्रा में सुविधा होगी। 70 वर्षीय रवींद्र प्रसाद ने बताया कि हम लोग तो रेल लाइन लेकर निराश ही हो गए थे। जीवन के अंतिम पड़ाव में अब आशा जग गई है कि गोड्डा स्टेशन से ट्रेन पर सवार हो जाएंगे।

---------------------------------------------

पटरी बिछाने का तेजी से चल रहा है कार्य : पोड़ैयाहाट गोड्डा रेल लाइन 16 किलोमीटर में बहुत तेजी से पटरी बिछाने का कार्य चल रहा है 8 किलोमीटर भटौंधा नवडीहा तक पहले ही पुरानी पटरी को बदलकर नई पटरी लगा दिया गया है। अब भटौंधा से कुरमन तक नई पटरी बिछाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। वही पुल पुलिया के पास गाइड वाल बनाने का भी काम तेजी से चल रहा है

chat bot
आपका साथी