सड़क जाम से शहरवासियों की बढ़ी मुसीबत

गोड्डा : जिला मुख्यालय में सड़क जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। न्यू मार्केट से हटिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:32 PM (IST)
सड़क जाम से शहरवासियों की बढ़ी मुसीबत
सड़क जाम से शहरवासियों की बढ़ी मुसीबत

गोड्डा : जिला मुख्यालय में सड़क जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। न्यू मार्केट से हटिया चौक पर अब हर दिन जाम लग रहा है। सुबह दस बजे से शाम चार-पांच बजे तक लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन इस दिशा में प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है। विगत दो वर्षो में वाहन के भार के कारण यह समस्या ज्यादा बढ़ी है। मालूम हो कि महागामा रोड सबसे ज्यादा व्यस्त माना जाता है। लेकिन कोई बाइपास सड़क न रहने के कारण वाहनों की कतार लग जाती है। साप्ताहिक हाट के दिन समस्या और भी गंभीर हो जाती है। लोगों ने कई बार व्यवस्था सुधारने की मांग की लेकिन शहर से सटे कझिया नदी पर सही जगह पर पुल न होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। रही सही कसर पुलिस व ट्रैफिक की लचर व्यवस्था से पूरी हो रही है। जाम के समय अधिकांश मौके पर पुलिस नदारद रहती है। कई बार पुलिस गश्ती ही जाम में फंसी रहती है जिसके कारण पुलिस से भी कोई उम्मीद करना बेईमानी साबित हो रहा है। वही वर्तमान में शहर से बाहर महागामा रोड जाने के लिए भागलपुर रोड में रामनगर, बड़हारा, चकेश्वरी, बढ़ौना रौतारा होकर कझिया नदी पुल तक वैकल्पिक रास्ता है जहां से छोटे वाहनों के साथ ही बस का परिचालन हो सकता है लेकिन इस रास्ते में बड़हारा से लेकर चकेश्वरी तक सड़क दस वर्षो से गड्ढ़ा में तब्दील हो चुका है जिसके कारण वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है फिलहाल इस रास्ता का उपयोग बालू चोरी में लगे ट्रैक्टर ज्यादा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी