कृषक सहायता केंद्र के आसपास जलजमाव, पांच माह से लटका ताला

फोटो 2 संस पथरगामा प्रखंड परिसर स्थित बने सिगल विडो कृषि सहायता केंद्र के सामने जल जमाव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:09 PM (IST)
कृषक सहायता केंद्र के आसपास जलजमाव, पांच माह से लटका ताला
कृषक सहायता केंद्र के आसपास जलजमाव, पांच माह से लटका ताला

फोटो : 2

संस, पथरगामा : प्रखंड परिसर स्थित बने सिगल विडो कृषि सहायता केंद्र के सामने जल जमाव रहने की वजह से इन दिनों कार्यालय नहीं खुलता है। मालूम हो कि इस कार्यालय के चारों तरफ जंगल झाड़ हो गया है। साथ ही विगत 5 माह से यह कार्यालय में कोई पदाधिकारी का आगमन हुआ ही नहीं है। किसान कार्यालय के सामने जलजमाव देखकर लोग लौट जाते हैं।

रामपुर ग्राम के किसान श्याम यादव, बलिया ग्राम के किसान मदन कुमार, पथरगामा के किसान महेश्वर यादव आदि ने बताया कि कृषि संबंधी समस्या को लेकर जब कृषक सहायता केंद्र पहुंचते हैं तो वहां पर कार्यालय के सामने जलजमाव देख और कार्यालय के गेट में ताला लटका देख मायूस होकर घर लौट आते हैं। बताया कि अगले साल खेती करने के पहले इसी कार्यालय से खाद एवं बीज का उठाव किया था लेकिन इस बार कृषक सहायता केंद्र का चक्कर काटता रहा लेकिन जलजमाव एवं गेट में ताला लटका ही हर बार पाया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशुतोष अंबस्ट ने बताया कि सिगल विडो कृषि सहायता केंद्र के सामने जल जमाव होने की वजह से कोई भी कर्मी वहां नहीं बैठते हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में ही सभी रहते हैं। इस बार किसान के लिए सिगल विडो कृषक सहायता केंद्र में कोई सामान किसानों के लिए नहीं आया है। जलजमाव की समस्या दूर होने के बाद संबंधित पदाधिकारी को वहां ड्यूटी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी