कम अनाज मिलने पर सुंदरपहाड़ी में हंगामा

फोटो 5 जासं गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के चंदना हाट में गुरुवार की सुबह दो माह के अनाज वितरण में निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने पर लाभुकों ने जमकर हंगामा किया। सरकार की ओर से पीडीएस डीलरों के माध्यम से अप्रैल और मई माह का अनाज दिया जा रहा है। एक माह में औसतन 35 किलो अनाज प्रत्येक परिवार को दिया जाना है लेकिन डीलर की ओर से 2

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:50 PM (IST)
कम अनाज मिलने पर सुंदरपहाड़ी में हंगामा
कम अनाज मिलने पर सुंदरपहाड़ी में हंगामा

जागरण संवाददाता, गोड्डा : जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के चंदना हाट में फूलो महिला मंडल डीलर के स्टोर से गुरुवार सुबह दो माह का अनाज बांटा जा रहा था। निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने पर लाभुकों ने जमकर हंगामा किया। सरकार की ओर से पीडीएस डीलरों के माध्यम से अप्रैल और मई माह का अनाज दिया जा रहा है। एक माह में औसतन 35 किलो अनाज प्रत्येक परिवार को मिलना है, लेकिन डीलर 28 किग्रा अनाज ही दे रहा था। इससे खफा होकर लाभुकों ने हंगामा शुरू कर दिया। लाभुकों ने कहा कि अनाज वितरण में निर्देशों की अनदेखी की जा जरी है। जिनके घर में 8 सदस्य हैं उनको 5 किलो के हिसाब से 40 किलो मिलना चाहिए, लेकिन उनको भी 28 किग्रा अनाज दिया जा रहा था। कुछ लाभुक डीलर के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। वे डीलर पर कार्रवाई और काटे गए अनाज का वितरण की मांग कर रहे हैं। --------------------------------

फूलो महिला मंडल पीडीएस डीलर का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच की जा रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को चंदना हाट भेजकर इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी कार्डधारियों को कम अनाज नहीं दिया जाएगा। सभी लाभुकों को सामने अनाज का वितरण कराया जाएगा।

- सुमन कुमार सौरभ, बीडीओ, सुंदरपहाड़ी।

chat bot
आपका साथी