दशहरा के समय कोरोना फैलने का खतरा अधिक

गोड्डा डॉ मंटू टेकरीवाल ने कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी लोगों का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:15 AM (IST)
दशहरा के समय कोरोना फैलने का खतरा अधिक
दशहरा के समय कोरोना फैलने का खतरा अधिक

गोड्डा : डॉ मंटू टेकरीवाल ने कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है। कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है। दशहरा के समय में लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। कोरोना के काल में प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से लोगों को शारीरिक दूरी का पालन, मास्क पहनने की अपील की जा रही है। दुर्गापूजा के दौरान मंदिर के आसपास किसी प्रकार की भीड़ से परहेज करें। ये बातें रविवार को आइएमए के अधिकारी मंटू टेकरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 की वैक्सीन की खोज में जुटी हुई है। भारत सरकार की ओर से जिले के वरीय अधिकारियों को इसका ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पांच अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक इसकी ट्रेनिग कराई जा रही है। सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही इसमें सफलता पा लेगी। कोरोना की वैक्सीन बनने तक जिलेवासियों को मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना, दिन में कई बार साबुन व हैंडवॉश से हाथ धोने का निर्देश दिया। कोरोना काल में लॉकडाउन का उल्लंघन परिवार व समाज के लिए आत्मघाती हो सकता है। डॉ. प्रदीप कुमार सिंहा, डॉ उज्ज्वल सिंह, लॉरेंटर तिकी आदि ने लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस दौरान मास्क का प्रयोग करें। मौके पर डीएस डॉ पीके सिंहा, डॉ उज्ज्वज सिंहा, डीपीएम लॉरेंटस तिर्की आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी