बैंककर्मियों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

फोटो - 21 जासं गोड्डा राष्ट्रीय आपदा कोरोना के लॉकडाउन में सदर प्रखंड अंतर्गत मकुन्डी संथाली टोला बेलडीहा गिरिटोला रुपियामा पटवा कन्हवारा कतरा तथा बडहारा रविवार को जरूरतमंदों के बीच कुल 500 पैकेट राहत सामग्री का वितरण ग्रामीण बैंक गोड्डा के शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार एवं सहयोगी कर्मी दीपक कुमार गौरव कुमार चंदन कुमार शिवशंकर कुमार अनुज कुमार सिदाम महतो प्रीतम जायसवाल एवं बमबम कुमार चौधरी ने आपसी सहयोग राशि से किया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में आर्थिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:16 AM (IST)
बैंककर्मियों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
बैंककर्मियों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

जासं, गोड्डा : राष्ट्रीय आपदा कोरोना के लॉकडाउन में सदर प्रखंड अंतर्गत मकुन्डी संथाली टोला, बेलडीहा, गिरिटोला, रुपियामा, पटवा, कन्हवारा, कतरा तथा बडहारा रविवार को जरूरतमंदों के बीच कुल 500 पैकेट राहत सामग्री का वितरण ग्रामीण बैंक गोड्डा के शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार एवं सहयोगी कर्मी दीपक कुमार, गौरव कुमार, चंदन कुमार, शिवशंकर कुमार, अनुज कुमार, सिदाम महतो, प्रीतम जायसवाल, एवं बमबम कुमार चौधरी ने आपसी सहयोग राशि से किया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में आर्थिक रुप से सक्षम लोगों को जरूरतमंदों को सहयोग करना चाहिए। साथ ही कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक गोड्डा शाखा की ओर मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक दिन का वेतन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी