जिले में नामांकन की तैयारी शुरू, लगने लगे पंडाल

29 नवम्बर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान महागठबंधन घटक दल के कई नेता समेत राजद के कई दिग्गज शामिल होंगे। जबकि भाजपा से विधायक अमित कुमार मंडल नामांकन के अंतिम दिन 2 दिसंबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश स्तरीय व कई शीर्ष नेता शामिल होंगे। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:46 PM (IST)
जिले में नामांकन की तैयारी शुरू, लगने लगे पंडाल
जिले में नामांकन की तैयारी शुरू, लगने लगे पंडाल

गोड्डा: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जिले में उत्साह का वातावरण बनता जा रहा है। मतदाता भी महापर्व को लेकर जहां उत्साहित है वहीं राजनीतिक दल के लोग भी मतदाता को रिझाने में लगे हुए है। खासियत यह भी है कि सबकुछ शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी पूरे मामले पर सतर्कता बरत रहा है। इसके लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एसएसटी व एफएसटी टीम भी लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिले की तीन विधानसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 26 नवम्बर से शुरू हो रही है जो दो दिसंबर तक चलेगी। नामांकन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में तैयारी शुरू हो चुकी है, यहां बैरिकेटिग के साथ ही आवश्यक पंडाल भी लगाये जा रहे है ताकि नामांकन में किसी तरह की कठिनाई न हो व चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो सके। इसके लिए भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। गोड्डा अनुमंडल में गोड्डा व पोड़ैयाहाट विधानसभा का नामांकन किया जाना है। इसके लिए आरओ व एआरओ की प्रतिनियुक्त पूरी कर ली गयी है।

--------------------

राजद 29 को तो भाजपा प्रत्याशी दो को करेंगे नामांकन

गोड्डा : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल नामांकन को लेकर भी तैयारी कर रहे है। इसके लिए मुहुर्त भी देखा जा रहा है। महागठबंधन से राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव गोड्डा विधानसभा के लिए आगामी 29 नवम्बर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान महागठबंधन घटक दल के कई नेता समेत राजद के कई दिग्गज शामिल होंगे। जबकि भाजपा से सीटिग विधायक अमित कुमार मंडल नामांकन के अंतिम दिन 2 दिसंबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश स्तरीय व कई शीर्ष नेता शामिल होंगे। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है।

chat bot
आपका साथी