बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा को प्रशासन करा रहा सर्वे

बीते दो दिनों पूर्व तक प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह तक लगातार दिन रात हुई वर्षा व अचानक आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की बारीकी से सुध लेने के लिए सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा को प्रशासन करा रहा सर्वे
बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा को प्रशासन करा रहा सर्वे

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : बीते दो दिनों पूर्व तक प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह तक लगातार दिन रात हुई वर्षा व अचानक आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की बारीकी से सुध लेने के लिए सोमवार को अंचलाधिकारी खगेन महतो ने अंचल कर्मियों को प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने भेजा। सीओ ने कहा कि अगर कोई ग्रामीण घर ध्वस्त या क्षतिग्रस्त होने संबंधी या धान की फसल आदि क्षतिग्रस्त होने संबंधी आवेदन देते हैं तो कर्मियों से निरीक्षण कराकर उन्हें मुआवजा के लिए अंचल प्रशासन की ओर से रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। ताकि जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को राशन के साथ-साथ अन्य सामग्री व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। अंचलाधिकारी खगेन महतो ने बताया कि अब मुखिया के माध्यम से फुलबड़ीया पंचायत में 45, खरखोदिया पंचायत में 15, अमरपुर पंचायत में 10 लाभुकों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है। इस राशन के पैकेट में प्रति पीड़ित 10 किलोग्राम चावल , एक किलोग्राम दाल, दो किलो ग्राम आलू, 500 मिलीलीटर सरसों तेल और एक पैकेट नमक वितरित किया गया। बताया कि इसके अलावा भी अन्य पंचायतों के गांव के पीड़ित परिवारों को भी जल्द ही राहत सामग्री आदि उपलब्ध करायी जाएगी। अंचल क्षेत्र के सभी गांव की सूची तैयार कर अभिलेख के माध्यम से जिला कार्यालय भेजा जा रहा है। ग्रामीणों का घर चाहे पूर्ण क्षति हो या आंशिक क्षति हो दोनों प्रकार की सूची तैयार कर जिले को भेजी जा रही है। राजस्व कर्मचारियों व अन्य कर्मियों के द्वारा बीते 5 दिनों से लगातार गांव में निरीक्षण कराया जा रहा है। जैसे-जैसे रिपोर्ट तैयार होते जा रहा है वैसे-वैसे अभिलेख तैयार कर जिला कार्यालय को भेज दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि आपदा नियम के तहत पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान मालिक को 9500 और आंशिक क्षति वाले लाभुकों को 5600 और 4100 रुपये का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फसलों की क्षति के बारे में अभी कोई आदेश नहीं मिल पाया है। लेकिन पता चल रहा है कि अंचल क्षेत्र में किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त खेतों का भी सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक प्रदीप पासवान, प्रभारी अंचल निरीक्षक गजाधर तिवारी, राजस्व कर्मचारी विनोद मंडल, शशि भूषण महतो, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी