लोक अदालत में चार मामलों का निष्पादन

गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को न्यायालय परिसर में वर्चुअल लोक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:55 PM (IST)
लोक अदालत में चार मामलों का निष्पादन
लोक अदालत में चार मामलों का निष्पादन

गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को न्यायालय परिसर में वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मामले से संबंधित चार वादों का निष्पादन किया गया तथा 9000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया जबकि मोटरयान दुर्घटना वाद (एमएसीटी) के तहत पांच दावाकर्ताओं के बीच कुल 33,19,950 रुपये के चेक वितरित किए गए।

प्रधान जिला जज की अदालत की ओर से एमएसीटी के तीन दावाकर्ताओं के बीच 14,00,000 रुपये, जिला जज तृतीय की ओर से एमएसीटी के एक मामले में 9,29,950 रुपये, जिला जज पंचम की ओर से एमएसीटी के एक मामले में दावाकर्ता को 9,90,000 रुपये का चेक दिया गया। एक्साइज के तीन मामले का निष्पादन हुआ। इसमें सीजेएम गोड्डा कोर्ट के दो मामले में 6000 रुपये एवं एसडीजेएम कोर्ट के एम मामले में 3000 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं सीजेएम कोर्ट की ओर से एफएफ से संबंधित एक मामला निष्पादित किया गया।

मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर तीन न्यायिक बेंच का गठन किया गया था।

प्रथम न्यायिक बेंच पर प्रधान जज परिवार न्यायालय आर के सिंह, अधिवक्ता रंजू झा एवं संजीव कुमार आदि पारिवारिक विवाद, मेट्रोमोनियल से संबंधित वादों के निष्पादन कर रहे थे। दूसरे न्यायिक बैंच पर जिला जज द्वितीय विनोद कुमार तिवारी, जेएम प्रथम किशोर कुमार एवं अधिवक्ता सादिक अहमद आदि एमएसीटी, बीमा, बिजली सहित सिविल नेचर से संबंधित वादों की सुनवाई कर रहे थे। तीसरे न्यायिक बैच पर जिला जज चतुर्थ योगेश चंद्र वर्मा, सीजेएम संजय कुमार सिंह एवं अधिवक्ता आशिष कुमार आदि एनआई एक्ट, वन अधिनियम, एक्साइज,एलईओ से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहे थे। चतुर्थ बैंच पर जिला जज प्रथम शिवपाल सिंह, एसडीजेएम अरुण कुमार दुबे, अधिवक्ता रीतेश कुमार सिंह आदि सभी प्रकार के क्रिमिनल कम्पाउंडेबल से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहे थे। संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी